मीरापुर। महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा महिला के परिजनों को बिना सूचना दिए ही शव को जलाने के आरोप में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
करीब एक माह पूर्व मेरठ निवासी कुसुमलता ने गांव खेड़ी सराय निवासी अपने दामाद मनीष उर्फ सोनू को अपनी पुत्री नीशू शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा मायके वालों को बिना सूचना दिए ही चोरी छिपे शव को जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मृतका के आरोपी पति को पहले ही जेल भेज चुकी है। नीशू की मौत हो जाने के बाद शव को जलाने के मामले में पुलिस आरोपी पति के साथियों की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर मीरापुर विनोद कुमार ने बताया कि जांच में तीन नाम प्रकाश में आए थे। उक्त मामले में पुलिस ने गांव खेड़ी सराय निवासी मृतका के देवर अवनीश शर्मा को घर के से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।