गो फर्स्ट की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

एयर इंडिया (Air India Case) की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच एक और ऐसा मामला सामने आया है, जहां गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) की फ्लाइट में यात्रियों द्वारा महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ की गई। आरोपी विदेशी नागरिक हैं. शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को विमान से उतार दिया गया और दोनों को गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) पर सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया साथ ही घटना की शिकायत डीजीसीए से भी की गई है।

क्या है मामला
घटना बीती 6 जनवरी की गो फर्स्ट एयरलाइन की गोवा-मुंबई फ्लाइट की है। आरोप है कि गोवा से मुंबई जा रही फ्लाइट में सवार दो विदेशी नागरिकों ने विमान की महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ की। जिसके बाद दोनों आरोपियों को विमान से उतारकर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। गो फर्स्ट एयरलाइन ने भी घटना की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों आरोपी रशिया मूल के हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब महिला क्रू मेंबर यात्रियों को सेफ्टी के बारे में बता रही थी, उसी दौरान विदेशी यात्रियों ने क्रू मेंबर से छेड़छाड़ की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस पर विमान में सवार एक अन्य यात्री ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों आरोपियों को विमान से उतारने की मांग की। अन्य यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दोनों आरोपियों को विमान से उतार दिया गया।

वहीं एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। जहां से शंकर मिश्रा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एयर इंडिया के स्टाफ को भी पूछताछ के लिए समन भेजा। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने एयर इंडिया स्टाफ से पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here