मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शातिर चोरों को एक कार सहित क्या दबोचा कि चोरी की कई बड़ी वारदातों से परत दर परत पर्दा उठता चला गया। इन शातिर चोरों के पास से पुलिस ने मौके पर ही अवैध असलहा बरामद किया और इनकी निशानदेही पर कई चोरी की घटनाओं में उड़ाया गया करीब 17 लाख रुपये का माल भी बरामद किया गया है। आज इन शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी देहात ने अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर रविवार को खतौली मीरापुर रोड के पास मीरापुर दलपत पुलिया पर मीरापुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की वरना कार को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रोका। इसमें पुलिस को शातिर अपराधियों के होने की खबर मिली थी। कार सवार छह लोगों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अवैध असलहा और चाकू आदि बरामद हुए। उनको हिरासत में थाना लाकर पूछताछ करने पर वो शातिर चोर निकले और कई बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया। इसके बाद टीम का गठित करते हुए उनकी निशानदेही पर छापेमार कार्यवाही की गई और चोरी का करीब 17 लाख का माल माल भी बरामद किया गया है।
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये इन शातिर चोरों में दीपक पुत्र सैन्सरपाल निवासी गांव महलकी जानसठ, अंकुश उर्फ अंकुर उर्फ गुड्डू पुत्र कन्हैया निवासी महलकी जानसठ, गौरव पुत्र विमल निवासी गांव चांदना थाना सरधना, संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी गंचन घोपाला परतापुर मेरठ, वारिस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मौहल्ला कमरानवाबान मेरठ और पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी महाराणा प्रताप नगर कस्बा सरधना जनपद मेरठ शामिल हैं। इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेडा, जानसठ, नई मण्डी और थाना छपार में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन शातिर चोरों में शामिल अभियुक्त पवन के घर सरधना से मोबाइल फोन कंपनियों के टावरों से चोरी की गयी बैट्रियां, चोरी करने के उपकरण सब्बल, कटर आदि बरामद किये गये हैं । बरामद माल की कीमत करीब 17 लाख रुपये बतायी गयी है।