तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे अपने ताजा खत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद सुकेश ने केजरीवाल और जैन पर मानसिक प्रताड़ना और धमकियां देने का आरोप लगाया है।
चंद्रशेखर ने अपने हालिया पत्र में आरोप लगाया है कि आप नेता उसे उनके खिलाफ किए गए सभी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं। सुकेश का ये भी आरोप है कि केजरीवाल और जैन ने उसे ये भी धमकी दी उनसे जुड़े जिन लोगों के खिलाफ उसने शिकायत की है वो भी वापस ले ले।
सुकेश ने दावा किया है कि केजरीवाल और जैन ने उसे जेल अधिकारियों के माध्यम से बुरी तरह प्रताड़ित किया और धमकी दी। उसने लिखा है कि एक माह पहले जब मैं मंडोली जेल-14 में था तब सत्येंद्र जैन ने वहां अपने विश्वासपात्र राजेंद्र और जय सिंह को तैनात करा दिया और मुझे धमकी देने लगे लेकिन मैंने भी तय कर लिया था कि मैं इनके दबाव के आगे नहीं झुकुंगा।