मुजफ्फरनगर में सभासद विपुल भटनागर के प्रस्ताव पर नई मंडी रेलवे लाइन के साथ वाली सड़क के खुले नाले को बंद कराकर उस पर बने सुंदर पार्क का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने किया। इस मौके पर शहर के चौमुखी विकास का संकल्प भी लिया गया।
शनिवार शाम नई मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सभासद विपुल भटनागर ने बताया कि उनके वार्ड की सबसे गंदी सड़क आज शहर की सबसे खूबसूरत सड़क बन गई है। सुबह शाम को लोग उस सड़क पर घूमने आते हैं। वह अनेकों स्थानों पर परिवार सहित सेल्फी खिंचवाते हैं देख कर बहुत आनंद मिलता है।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि विपुल को पार्टी ने जाति की राजनीति से उठकर जिन अपेक्षाओं से सभासद का चुनाव लड़ाया था। आज इस पार्क को देखकर पार्टी के निर्णय पर गर्व होता है। शहर के लिए एक नई सोच नई पहल है। इसके लिए विपुल भटनागर के साथ इस पार्क में सहयोग करने वाली संस्थाओं व समाजसेवियों का भी अभिनंदन है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि विपुल अपने वार्ड की चिंता करता है और हमें भी अपने वार्ड में कार्य करने के लिए कहता रहता है। इस नाले को बंद कराने में इसका विशेष योगदान है।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मनीष भाटिया अश्वनी, खंडेलवाल कुश पूरी, सुनील अग्रवाल, अरविंद मित्तल, सुशील अग्रवाल, अनुज स्वरूप बंसल, सचिन अग्रवाल, अजय जिंदल, रविंदर सिंघल, पीयूष अग्रवाल, उमेश गोयल एडवोकेट, पवन गोयल, मनमोहन जैन उपस्थित रहे।संचालन उमेश गोयल ने किया।