खतौली। गांव भैंसी में दो वर्षों से गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान खेड़ा बस्ती के लोगों ने पलायन की चेतावनी दे डाली। एसडीएम तथा सीओ ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर समस्या का समाधान करा दिया। भैंसी गांव की खेड़ा बस्ती का पानी काफी समय से एक ग्रामीण के खेत में जाता रहा है। करीब दो वर्ष पूर्व ग्रामीण ने अपने खेत में मिट्टी का भराव करते हुए दीवार कर दी थी। जल निकासी न होने से बस्ती के लोग परेशान थे। समस्या के समाधान के लिए बस्ती के लोग डीएम तक गुहार लगा चुके थे। स्थानीय प्रशासन रास्ते में मिट्टी डलवा कर पानी निकासी के लिए एक ओर नाली बनवा दी थी। दूसरी और नाली बनाए जाने का एक ग्रामीण ने विरोध कर दिया। बस्ती के दूसरे छोर पर भी पानी निकासी को बंद कर दिया गया था।
इससे परेशान बस्ती के लोगों ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दे डाली। एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ डा रविशंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे तथा मार्ग का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता की। दोनों ओर नाली निर्माण पर सहमति बन गई। इस दौरान दौरान ग्राम प्रधान अमित अहलावत, नकुल अहलावत, विशाल अहलावत, उस्मान अहमद, नेपाल सिंह, बालेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे।