मुजफ्फरनगर में ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज से जुड़े एनसीसी कैडेट्स ने पेयजल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शहर में रैली निकाली। 82 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल सुगंध शर्मा एवं एडम आफिसर कर्नल बकुल गोसाई के दिशा निर्देशन में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत दीप चंद्र ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल रैली का आयोजन किया।
रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने जल की शुद्धता के महत्व के विषय में बताया और कहा कि एनसीसी कैडेट्स समाज में जागरूकता फैलाने में विशेष भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी थर्ड ऑफिसर वाजिद अली मौजूद रहे। कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि सभी को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में गहराई से समझना होगा।
प्राकृतिक संसाधनों को करना होगा संरक्षित
उन्होंने कहा कि यदि हमने पेयजल संरक्षित नहीं किया और इसका दोहन जारी रखा तो 1 दिन ऐसा न आ जाए कि हमें पीने के लिए एक बूंद भी शुद्ध पानी नसीब न हो। उन्होंने कहा कि जितने भी प्राकृतिक संसाधन है हमें उन्हें संरक्षित करना होगा। अति दोहन से प्राकृतिक संपदा के खत्म होने का खतरा पैदा होता जा रहा है। साइकिल रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स शुद्ध पेयजल और पेयजल संरक्षित करने संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में लिए हुए थे।