मुजफ्फरनगर। मंडी कोतवाली की गांंधी काॅलोनी चौकी प्रभारी अनिल तोमर अपनी टीम के साथ बझेड़ी हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक युवक बोरा लेकर आता हुआ दिखाई दिया। उसे पुलिस ने रोकना चाहा तो वह बोरा फेंक कर भागने लगा। तब पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और बोरे से आठ किलो मांस बरामद किया। पशु चिकित्सक को बुलाया गया तो उसने गोमांस होने की पुष्टि की। गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि उसके पिता पप्पू व भाई आशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर बझेड़ी के जंगल में गोकशी की थी। वह इसके बाद चले गए थे। वह तो गोमांस लेकर जा रहा था। गोकशी कहां पर की गई है? इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बझेड़ी निवासी आसिफ का चालान कर दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।