रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर में हिंद मजदूर किसान समिति के सदस्यों ने सपा नेताओं पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कुछ नेता देश में हिंदुओं को कमजोर कर यहां नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की।

हिन्द मजदूर किसान समिति सदस्यों ने आदर्श कॉलोनी भोपा रोड स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें रामचरितमानस पर सपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की गई। समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि जाति व्यवस्था यदुवंशियों यानी यादवों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी श्रीमद्भागवत गीता के चौथे अध्याय के 13 वें श्लोक में स्वयं कहा है कि चारों वर्ण उन्होंने बनाएं।

अमित सिंह ने कहा कि आज राजनीतिक लाभ के लिए कुछ नेता रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का उद्देश्य हिंदुओं को कमजोर करना है। जिससे वह देश में एक और पाकिस्तान बना सकें। शुद्र और तारण शब्द का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। कहा कि शुद्र रुद्र अर्थ बच्चे से है और तारण का अर्थ ध्यान रखने से। सरकार धार्मिक ग्रंथ पर टीका टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे।

घर के बाहर लिखेंगे शुद्ध हिंदू
हिंद मजदूर किसान समिति कार्यकर्ताओं ने बैठक कर घोषणा की कि वह अपने घरों के बाहर शुद्ध हिंदू लिखवाएंगे। उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था का किसी भी हिंदू ग्रंथ में कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू हैं और आज के कुछ राजनीतिक लोग हिंदुओं को जातियों में बांट कर अपना सियासी लाभ लेना चाहते हैं।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विनोद, तेजपाल, धीर सिंह, रमन, प्रवीण, रजत, विकास, उपेंद्र, पदम, तपेंद्र राहुल, अंकित, विजय आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here