त्रिवेणी डिस्टलरी में कई घंटे तक चली छानबीन

मुजफ्फरनगर में सोमवार को अधिकारियों ने भिक्की जौली रोड स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीज के एल्को डिवीजन (डिस्टलरी) का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम खतौली, प्रदूषण विभाग, आबकारी विभाग, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने नियमों के अनुरुप व्यवस्थाओं को देखा। जिसके बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और टीम ने ड्रेनेज वाटर के सैंपल भी एकत्रित किए।

छापे के दौरान विभागीय टीम ने जल प्रदूषण की रोकथाम के पर्याप्त इंतजाम करने को चेताया। साथ ही डिस्टलरी मे कच्चा माल आपूर्ति‚ शराब स्टोर करने, पैंकिग और उसकी सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त की। जिन वाहनों से माल का आवागमन हो रहा है। उनमें जीपीएस लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।

​​​​​​​एडीएम ने सीसीटीवी​​​​​​​ कैमरे की व्यवस्था देखी
एडीएम प्रशासन ने परिसर में प्रत्येक वार्ड मे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था देखी और वार रुम में कनेक्ट करने और परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि किसी भी दशा में मानकों के विपरीत प्लांट चलता पाया गया या किसी भी प्रकार का प्रदूषण डिस्टलरी में पाया गया तो तत्काल सील किये जाने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने टीम को निर्देश दिये कि जांच करके यथाशीघ्र पूर्ण कर आख्या डीएम और कमिश्नर को दें।

ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय, विपुल कुमार, नायब तहसीलदार सदर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here