गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, राजभर ने योगी को लिखी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे जाने के बाद अब यूपी के एक और जिले (Ghazipur) का नाम बदलने की मांग सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने सीएम योगी को पत्र लिखा है।

‘विश्वामित्र नगर’ नाम रखने की मांग की

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गाजीपुर जिले का नाम बदलकर ‘विश्वामित्र नगर’ करने की मांग की है।

संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ के लिए लिखा है पत्र

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। पत्र में मांग की गई थी कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर या फिर लक्ष्मणपुर किया जाए। इसके पीछे उन्होंने पौराणिक कथाओं के साथ नवाबों और अंग्रेजों के शासन काल पर ध्यान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here