मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन ने जनसमस्या सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए।
थाना चरथावल पर आयोजित समाधान दिवस में एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें। साथ ही समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। थाना चरथावल पर आयोजित उक्त थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सहित थाना चरथावल पर उपस्थित समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण नए सिरे से करें
एसएसपी ने थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चेक किया गया। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों मुख्यतः अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाईं करें। साथ ही थाने में मौजूद अग्निशमन यंत्रों व अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।