मुजफ्फरनगर: आज मिले 58 कोरोना पॉजिटिव, जानिए कहां कितने संक्रमित मिले….

ज़िले में आज 58 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि आज 19 लोगो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। 

कहां कितने संक्रमित मिले:-

कृष्णापुरी से दो, मुजफ्फरनगर में rt-pcr से एक, गुदडी बाजार से एक, आवास विकास कॉलोनी से एक, नई मंडी से दो, रामलीला टिल्ला से एक, ए टू जेड कॉलोनी से एक,साउथ भोपा रोड से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, सुथरा शाही  से एक, साकेत कॉलोनी से 5,कंबल वाला बाग से 4, नॉर्थ सिविल लाइन से एक,कृष्णापुरी से एक,गांधी कॉलोनी से तीन, शिवपुरी से एक, शिव चौक से एक, लद्दावाला से दो, गौशाला से एक पटेल नगर से एक,रेशु विहार से एक, रामलीला टिल्ला से एक, मल्लूपुरा से एक, भगत सिंह रोड से एक और सुभाष नगर से दो, शाहपुर के रसूलपुर से एक, पुरबालियान से दो,उमरपुर से एक, गोयला से एक ,खुब्बापुर से एक, पुरकाजी के बाजार खुर्द से एक, मुजफ्फरनगर ग्रामीण के गांधीनगर से एक,वृंदावन सिटी से एक और लछेड़ा से एक, मोरना के गांव बेहड़ा से एक, खतौली के मिट्ठू लाल मोहल्ला से दो ,मंसूरपुर से एक ,अशोका मार्केट से एक, चरथावल से एक, बुढ़ाना के डूंगर से एक और बघरा से एक मिला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here