एयरबस से 250, बोइंग से 220 एयरक्राफ्ट खरीदेगी एअर इंडिया, पीएम मोदी ने दी बधाई

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि हमने एयरबस के साथ खास रिश्ता बनाया है। मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस बीच खबर यह भी है कि एयर इंडिया बोइंग से भी 220 विमान खरीदेगी। व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एयर इंडिया के लिए $34 बिलियन की सूची मूल्य के साथ 220 बोइंग BA.N हवाई जहाज खरीदने के लिए एक ‘ऐतिहासिक समझौते’ की सराहना की।

बोइंग से क्या हुआ सौदा?
एयर इंडिया 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी। इसके अलावा 70 और विमान खरीदने का विकल्प भी रखा गया है। इससे कुल सौदा 45.9 अरब डॉलर के करीब पहुंचेगा। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की और इस ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा की। 

टाटा समूह के प्रमुख ने कही यह बात
टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है। वहीं, एयरबस ने कहा कि वह इस साल के अंत तक एयर इंडिया को पहला ए350 विमान सौंप देगी। 

कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को धन्यवाद: पीएम
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।

देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं।

फ्रांस के साथ रिश्तों पर कही यह बात
उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली, भारत और फ्रांस साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। 

रखरखाव और मरम्मत का हब बनेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र को अगले 15 साल में 2000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी। भारत इस क्षेत्र में विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव और मरम्मत का केंद्र भी बन सकता है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कही यह बात
इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि यह उपलब्धि दिखाती है कि एयरबस और सभी फ्रेंच सहयोगी भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हमने भारत के साथ बहुत कुछ हासिल किया है। हमारे पास इसे और आगे ले जाने का ऐतिहासिक मौका है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि महामारी के खत्म होने के बाद से दोनों देशों के बीच अधिक आदान-प्रदान होना चाहिए। छात्रों, वैज्ञानिकों, कलाकारों, व्यापारियों, महिलाओं, पर्यटकों का फ्रांस में स्वागत है। मैं सभी को फ्रांस-भारत की दोस्ती का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।

रूस यूक्रेन युद्ध पर विश्व को संगठित कर सकता है भारत
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यूक्रेन में रूस की आक्रामकता के मुद्दे पर दुनिया को संगठित कर सकता है। हम इस युद्ध के जटिल संदर्भ में भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैक्रों ने पीएम मोदी से कहा कि आपके नेतृत्व में भारत निश्चित रूप से दुनिया को संगठित कर सकता है और हमारे सामने मौजूद इस गंभीर विषय से निपटने में मदद कर सकता है।

ब्रिटेन ने किया फैसले का स्वागत 
ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बिजनेस व ट्रेड सचिव केमी बडेनोच ने एयर इंडिया के लिए नए विमान प्रदान करने के लिए एयरबस और रोल्स-रॉयस के लिए एक महत्वपूर्ण सौदे का स्वागत किया है। यह सौदा अरबों पाउंड का है। 

मोदी-बाइडन ने की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पहल की पहली बैठक का स्वागत किया और अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। दोनों नेता इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत की चल रही G20 अध्यक्षता के दौरान संपर्क में रहने के लिए सहमत हैं। इस दौरान एयर इंडिया और बोइंग के बीच ऐतिहासिक समझौते का दोनों नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विस्तार के अवसरों के लिए आमंत्रित किया।

किससे खरीदे जाएंगे कितने विमान – 
एयरबस 
– 210 एयरबस ए 320/321
– 40 एयरबस ए 350

बोइंग 
– 190 बोइंग 737 मैक्स(सिंगल एसल एयरक्राफ्ट)
– 20 बोइंस 787(वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट)
10 बोइंग 777-9(वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट)

नोट- बोइंग से सौदे में 50 अतिरिक्त 737 मैक्स और 20 787-9 विमानों के विकल्प शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here