कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बोले- टीपू से प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कर्नाटक की राजनीति में टीप सुल्तान एक बड़ा मुद्दा है। अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने टीपू सुल्तान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने एक जनसभा के दौरान कहा कि ‘हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं। हमने टीपू के वंशजों को वापस भेज दिया है इसलिए मैं येलाबुरगा के लोगों से पूछता हूं कि क्या वह हनुमान की पूजा करेंगे या फिर टीपू सुल्तान के भजन गाएंगे’?

कतील ने कहा कि ‘राज्य के लोगों को सोचना चाहिए कि वह भगवान राम और हनुमान के भक्तों को चाहते हैं या फिर टीपू के वंशजों को। मैं भगवान हनुमान की धरती से चुनौती देता हूं कि जो लोग टीपू को प्यार करते हैं, उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए। जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान के समर्थक हैं, वहीं यहां रहने चाहिए’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here