पीएम मोदी ने की ”ऑपरेशन दोस्त” की तारीफ,भूकंप प्रभावित तुर्किये से लौटे बचाव दल के जांबाजों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के लोगों से बात की। इन लोगों ने तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव अभियान में हिस्सा लिया था। भारत की ओर से भेजे गए बचाव दल ने भूकंप प्रभावित देशों में कई जानें बचाईं। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ऑपरेशन दोस्त की तारीफ की। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम, एनडीआरएफ हो, सेना हो, वायुसेना हो या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों, सभी ने बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि हमारे बेजुबान दोस्तों डॉग स्क्वॉड के सदस्यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन दोस्त मानवता के प्रति भारत के समर्पण और संकट में राष्ट्रों के साथ खड़े होने की हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। हमेशा दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी आपदा के लिए भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देता है।

विश्व को मानते हैं एक परिवार  
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है। इसलिए तुर्किये हो या फिर सीरिया पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। देश कोई भी हो, अगर बात मानवता की है, मानवीय संवेदना की है तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। उन्होंने कहा कि तुर्किये में भूकंप के बाद आप सभी जितनी जल्दी वहां पहुंचे, इसने पूरे विश्व का ध्यान आपकी ओर खींचा है। ये आपकी तत्परता और तैयारी को दिखाता है। आपका प्रशिक्षण आपकी कुशलता को दिखाता है। हमारी संस्कृति ने हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सीख दी है। इसलिए तुर्किए हो या फिर सीरिया हो, पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है।हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं।

तिरंगा लोगों को देता है आश्वासन
उन्होंने कहा कि जब कोई अपनी मदद खुद कर सकता है तो आप उसे सेल्फ सफिसिएंट कह सकते हैं, लेकिन जब कोई दूसरों की मदद करने में सक्षम होता है तो वो सेल्फलेस होता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं, वहां लोगों को एक आश्वासन मिल जाता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं, तो हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे। तिरंगे की यही भूमिका हमने कुछ समय पहले यूक्रेन में देखी।

गुजरात में भूकंप का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी। 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है।

अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं ताकि NDRF दुनिया में सबसे बेहतर बचाव टीम बने – PM मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीआरएफ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों के दौरान एनडीआरएफ देश के लोगों के बीच भरोसा कायम करने में सफल रहा है। चक्रवात हो, बाढ़ हो, या भूकंप हो, आप सभी को संकट में आशा और विश्वास की एक किरण के रूप में देखा जाता है। यह NDRF के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एनडीआरएफ के प्रयासों की सराहना करता हूं। देश आपकी तैयारियों के प्रति आश्वस्त है, लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप इतने पर ही न रुकें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहें ताकि NDRF दुनिया की सबसे अच्छी बचाव और राहत टीम बने।गौरतलब है कि तुर्की में 30,000 से अधिक लोगों को मलबे से सकुशल बाहर निकालने के बाद एनडीआरएफ के जवान बीते 17 फरवरी को वापस वतन लौटे थे। स्वदेश लौटने पर एनडीआरएफ के जवानों का हिंडन एयरफोर्स हवाई पट्टी पर एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। एनडीआरएफ जवानों का पहला c-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां पर एयरफ़ोर्स के अधिकारियों ने भी एनडीआरएफ को ऑपरेशन दोस्त सफल बनाने पर बधाई दी थी। 

पीएम मोदी से मिला अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीनेट में बहुमत के नेता चार्ल्स शूमर के नेतृत्व में एक अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के नए तरीकों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत किया और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के निरंतर और द्विदलीय समर्थन की सराहना की। पीएम ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फोन कॉल तथा समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं की साझा दृष्टि का भी जिक्र किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here