उत्तरप्रदेश कुलपति विनय पाठक केस की सीबीआई जांच के विरोध में दायर याचिका खारिज By Dehat - February 21, 2023 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक केस की सीबीआई जांच के विरोध में दायर याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट से पाठक को कोई राहत नहीं मिली है। याचिका में सीबीआई जांच का विरोध किया गया था। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें