मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग ने पूर्व विधायक नूरलीम राना की फैक्ट्री पर 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 24 घंटे से अधिक समय तक चली रेड के बाद जीएसटी अधिकारी बुधवार शाम लौट गए। 25 से अधिक अधिकारियों ने जांच के दौरान फैक्ट्री से एक करोड़ से अधिक का बिना टैक्स दिया माल पकड़ा था।
GST डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर जीएस शुक्ला को गुप्त शिकायत प्राप्त हुई थी कि पूर्व विधायक नूर सलीम राणा की टीएमटी सरिया फैक्ट्री में कर चोरी कर माल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर के आदेश पर उन्होंने विभागीय 25 अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को संधावली स्थित अमन रोलिंग मिल पर छापामारी की थी।
बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि फैक्ट्री में 1.36 करोड़ का बिना टैक्स दिए माल तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद फैक्ट्री पर 45 लाख रुपए का कर और जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालकों से इस मामले में 45 लाख रुपए वसूल किए गए हैं। बुधवार शाम जांच पूरी कर जीएसटी विभाग की टीम वापस लौट गई।