जर्मन चांसलर ने दिल्ली में नुक्कड़ पर ली चाय की चुस्की, आरसीबी खिलाड़ियों से भी मिले

भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रविवार को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। शोल्ज ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ियों से करीब 15 मिनट तक बात की। 

चांसलर ने कहा कि जब खेलों की बात आती है तो क्रिकेट भारत का नंबर एक जुनून है। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी में क्रिकेट उतना लोकप्रिय नहीं है। हालांकि जर्मनी में 200,000 से अधिक भारतीय इस खेल को लोकप्रिय बना रहे हैं।’

जानी क्रिकेट की अहमियत 
शोल्ज ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) अधिकारियों से खेल और भारत के लिए क्रिकेट की अहमियत के बारे में जानकारी ली। एक अधिकारी ने कहा, ‘वह यह समझना चाहते थे कि आरसीबी टीम, शहर के लिए क्या मायने रखती है।’

दिल्ली में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली
कर्नाटक जाने से पहले जर्मन चांसलर ने सुबह दिल्ली में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली। जर्मन दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘चाय के स्वादिष्ट कप के बिना आप भारत का अनुभव कैसे कर सकते हैं? हम चाणक्यपुरी के एक नुक्कड़ पर अपनी पसंदीदा चाय की दुकान पर ओलाफ शोल्ज को ले गए। आप सभी को जाना चाहिए! भारत का असली स्वाद।’

शनिवार को पीएम से मिले थे 
बता दें, शोल्ज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में जर्मन चांसलर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here