जानसठ: युवती के यौन शोषण में तहसीलकर्मी पर मुकदमा

मुजफ़फरनगर में एक युवती का तहसील जानसठ में तैनात अर्दली ने यौन शोषण किया। युवती की शिकायत पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये थे। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी अर्दली के विरुद़ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नाम चढवाने के नाम पर किया शारीरिक शोषण
थाना ककरौली एरिया के एक गांव निवासी युवती ने 3 दिन पहले डीएम से मुलाकात कर बताया था क‍ि उसके पिता ने 12 जुलाई 2020 में बीमारी के दौरान अपनी संपत्ति की वसीयत उसकी माता के नाम कर दी थी। बताया क‍ि उसके पिता का देहांत 30 अक्‍टूबर को हो गया था। जिसके बाद वह पिता की करी गई वसीयत के अनुसार संपत्ति उसकी माता के नाम चढवाने के लिए तहसील जानसठ पहुंची आरोप है क‍ि तहसील के अर्दली हरवीर सिंह ने संपत्ति माता के नाम चढवाने के नाम पर अधकिारयिों को देने के लिए उससे 2 लाख रुपये लिये। बताया क‍ि उसके बाद उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया।

मामले की जांच शुरू
आरोप है क‍ि हरवीर 2 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। इस मामले में डीएम के आदेश पर नियुक्‍त महलिा स्‍टेनो ने उसके बयान लिये थे। लेकिन उसने शोषण वाला बयान नोट करने से इंकार कर दयिा था।त थाना जानसठ पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर हरवीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here