महिला व्यापारी से 85 हजार रुपये ठगे

मुजफ्फरनगर। महिला व्यापारी से दिल्ली से सामान भेजने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए गए। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह के आदेश पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नेहा तायल अंसारी रोड पर बालाजी सीसीटीवी सोल्यूशन के नाम से व्यापार करती है। उसने बताया कि वह काफी समय से दिल्ली के मान सरोवर भवन नेहरू पैलेस में लक्की टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से सामान मंगाती रही है। आरोप है कि जनवरी माह में दिल्ली स्थित फर्म से 85 हजार का माल खरीदना तय किया और रकम भी खाते में जमा करा दी गई। फर्म ने एक ट्रांसपोर्ट से माल भेजना बताते हुए व्हाटसएप पर बिल भेजा। मगर, माल नहीं आया। फर्म ने उनकी 85 हजार की रकम ठग ली है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here