जमीयत के दिल्ली अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी द्वारा आदम और मनु को एक बताने को लेकर छिड़े विवाद के बीच मदनी से शास्त्रार्थ के लिए देवबंद आ रहे बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज को मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोक लिया। लेकिन इसको लेकर नगर में दारुल उलूम और हाईवे सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान को लेकर उन्हें शास्त्रार्थ की चुनौती देने वाले स्वामी यशवीर महाराज पूर्व घोषणानुसार 28 फरवरी को सैकड़ों लोगों के साथ देवबंद के लिए कूच रहे थे। जिन्हें मुजफ्फरनगर पुलिस ने रुड़की रोड पर ही रोक लिया। स्वामी यशवीर के देवबंद आने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मंगलवार को दारुल उलूम और हाईवे सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान अधिकारी भी गश्त करते रहे।
मुद्दे पर मौलानाओं को करना होगा शास्त्रार्थ
स्वामी यशवीर महाराज के स्वागत की तैयारी में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर खड़े योगी जयनाथ और ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि आज नहीं तो कल मौलानाओं को इस मुद्दे पर शास्त्रार्थ करना होगा। बोले इस्लाम और सनातन धर्म में कोई मतभेद नहीं, लेकिन यह नदी के अलग-अलग किनारे हैं, जो कभी नहीं मिल सकते।