नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय में भाजपा गठबंधन की जीत पर पूरे देश में भाजपा जश्न मना रही है। शुक्रवार को अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा विकास से महरूम रहा। कांग्रेस सरकार ने यदि इस क्षेत्र में विकास किया होता तो इस क्षेत्र के लोग कभी हथियार न उठाते।
गृहमंत्री ने ट्वीट किया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया । लगभग 48 बार पीएम नरेंद्र मोदी इस क्षेत्र में गए और वहां के लोगों का दिल जीत लिया।
मुख्य धारा से जुड़ेंगे लोग
गृहमंत्री विज ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य जिनकी सीमा चीन से सटी हुई है, देश की मुख्य धारा में जुड़ गए जो देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत आवश्यक है । गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्वोत्तर के नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय में भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज कराई है। इसके बाद देशभर में भाजपा जश्न मना रही है।