विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष एमयूएम अली साबरी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई और श्रीलंका की आर्थिक बहाली को लेकर चर्चा हुई।
बता दें, श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग में प्रतिभाग करने भारत पहुंचे थे। मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, श्रीलंका के विदेश मंत्री से मिलकर अच्छा लगा। रायसीना डायलॉग 2023 में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा, हमने अपने आपसी सहयोग की समीक्षा की, जो श्रीलंका की आर्थिक सुधार को सुगम बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया, दोनों देशों के बीच हुई चर्चा में निवेश, व्यापार और विकास साझेदारी पर बात हुई।
भारत ने की थी श्रीलंका की चार बिलियन डॉलर की मदद
बता दें, बीते साल आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने लगभग 4 बिलियन अमरीकी डालर की वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को श्रीलंका को 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज को सुरक्षित करने में मदद करने की गारंटी भी प्रदान की।
कई विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अपने कानाडाई समकक्ष एम लैनी जोली, स्लोवाक के विदेश मंत्री रास्तिस्लाव कैसर और आर्मेनिया के अरारत मिर्जायॉन से भी मुलाकात की। इस दौरान सभी नेताओं के साथ उन्होंने अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी की। उन्होंने क्रोएशिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री, गोर्डन ग्रिलिक रैडमैन व भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी से भी मुलाकात की।