मुजफ्फरनगर: पुजारी के बेटे का अपहरण, बरामदगी के लिए हंगामा

मुजफ्फरनगर। शिव चौक के मुख्य पुजारी रमेश चंद्र पांडेय का नाबालिग बेटा अक्षय संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। बरामदगी के लिए शहर के पुजारियों ने हंगामा किया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला बंजारान निवासी रमेश चंद्र पांडेय शिव चौक मूर्ति के मुख्य पुजारी हैं। शुक्रवार शाम उनका 14 वर्षीय बेटा अक्षय पांडेय संदिग्ध हालात में लापता हो गया। पता नहीं चलने पर परिजन देर रात शहर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में एसएसपी संजीवन सुमन से बातचीत की गई। इसके बाद पुलिस ने रात डेढ़ बजे अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया।

पुजारी रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उनका बेटा केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा नौ का छात्र है।

अक्षय की बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। – अर्पित विजय वर्गीय, नगर पुलिस अधीक्षक

मंदिरों के कपाट बंद करने की चेतावनी
पुलिस कार्यप्रणाली से आक्रोशित पुजारी समाज ने शिव चौक पर इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर कल तक बच्चा नहीं मिलता है तो शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। पंडित ललिता प्रसाद ने कहा कि बेटे को गायब हुए 27 घंटे बीत गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर कल तक बच्चा नहीं मिलता है तो कोई भी पंडित होलिका पूजन भी नहीं करेगे। इस मौके पर पंडित सतीश शर्मा, दीपक शर्मा, सचिन शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, संजय मिश्रा, रामानुद दुबे, अमित तिवारी, सोनू वशिष्ठ आदि मौजूद रहें। हंगामे के बीच सपा नेता राकेश शर्मा ने मामले की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here