मुजफ्फरनगर में शिव मूर्ति के पुजारी के बेटे के अपहरण पर शहर में हंगामा शुरू हो गया है। नगर के मंदिरों के पुजारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर अपहृत 9 के छात्र की बरामदगी नहीं हुई तो होलिका दहन से पहले पूजन बंद कर दिया जाएगा।
शुक्रवार शाम 5:00 बजे घर से गया शिव मूर्ति के पुजारी पंडित रमेश चंद्र पांडे का 14 वर्षीय पुत्र अक्षय पांडे घर नहीं लौटा। जिसके गायब होने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात अपहरण की धाराओं में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था। दिनभर की तलाश के बावजूद शहर कोतवाली पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंजारान निवासी अक्षय पांडे को तलाशने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन अक्षय सिर्फ शहर के हनुमान चौक तक नजर आया।
24 घंटे से अधिक गुजर चुके हैं
पुजारी के बेटे की बरामदगी न होने पर शहर के मंदिरों के पुजारियों ने शनिवार रात शिव चौक पर हंगामा शुरू कर दिया। ब्राह्मण एकता के नारे लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि अक्षय की बरामदगी नहीं की गई तो पूजन बंद कर दिया जाएगा। शिव चौक पहुंचे मंदिर के पुजारी और ब्राह्मण समाज के लोगों ने बालक की बरामदगी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि 24 घंटे से अधिक गुजर चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई।