तितावी (मुजफ्फरनगर)। थाना पुलिस ने लाखों रुपये के नशीले पदार्थ के साथ होटल मालिक और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से करीब 65 किलोग्राम डोडा और आधा किलो अफीम के साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की।
अमृतसर जिले की तहसील बाबा बंघाल के गांव तिलवाला निवासी हरपाल पुत्रा चरण सिंह लालूखेड़ी क्षेत्र के अमृत सराय में होटल चलाता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हरपाल अपने होटल पर डोडा और अफीम बेचता है।
इस पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरपाल के होटल से 66.5 किलोग्राम डोडा, आधा किलो अफीम, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए। होटल पर काम करने वाले शुभम निवासी थाना मंसूरपुर को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया।