नई दिल्ली. होली (Holi 2023) के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से मिली जानकारी के मुताबिक होली के दिन यानी बुधवार 8 मार्च को मेट्रो सेव सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी. इसके बाद सर्विस दोपहर 2.30 बजे के बाद से फिर से शुरू कर दी जाएगी. रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें दोपहर 2.30 बजे से शुरू कर दी जाएंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)का कहना है कि 8 मार्च को मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2.30 से शुरू होंगी और इसके बाद नॉर्मल रूप से संचालित की जाएंगे. इसके अलावा मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने होली मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है. पुलिस का कहना है कि त्योहार के दिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मिलावटी मिठाई के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन
इधर, होली पर मिलने वाले मिलावटी मिठाई के खिलाफ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने होली के मद्देनजर राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि बाजारों में मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन लगाए जाएं और सैंपल की जांच हो. अब इसे लेकर दिल्ली फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर दिन 110 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं और उनकी टेस्टिंग भी हो रही है.
दिल्ली पुलिस अलर्ट
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सभी 15 पुलिस जिलों को जारी एक परामर्श में उन्हें 7-8 मार्च की दरमियानी रात में बाइक पर स्टंट करने वालों को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं और स्थानीय स्वयंसेवियों की मदद लेने का निर्देश दिया. परामर्श में पिछली घटनाओं का हवाला दिया गया है, जब जाफराबाद, सीलमपुर, वेलकम, त्रिलोकपुरी, ओखला और जामिया नगर जैसे क्षेत्रों के युवाओं ने इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और नई दिल्ली में गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट किए गए थे.