अस्पताल में मरीजों की कतार, 3686 ने कराया उपचार

मुजफ्फरनगर। होली की तीन दिन की छुट्टी के बाद जिला अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ लग गई। शुक्रवार को ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही पर्चा बनवाने और दवा लेने के लिए मरीज और तीमारदार इधर-उधर घूमते रहे। कुल 3686 मरीजों ने उपचार कराया।
होली पर्व को लेकर सात से नौ मार्च तक सरकारी छुट्टी रही। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखी गई। पर्ची कक्ष और औषधि वितरण कक्ष पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अधिकांश मरीज बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस, पेट दर्द, सिर दर्द, त्वचा संबंधी रोगियों ने उपचार लिया। उन्होंने कहा कि मौसम में परिवर्तन होने से बीमारियां बढ़ रही है।

बुजुर्गों और महिलाओं को हुई दिक्कत
जिला चिकित्सालय (पुरुष) में शुक्रवार को भीड़ होने से सबसे ज्यादा बुजुर्ग मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बुजुर्ग महिलाएं हाथ में पर्चा लेकर इधर-उधर भटकती नजर आई। कतार में लगी महिलाओं को भी काफी परेशानी हुई। महिलाओं का कहना था कि अस्पताल में कुछ भी व्यवस्था नहीं है।

अस्पताल में भी लगा जाम
जिला अस्पताल में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। मरीजों और तीमारदारों को अपने वाहन खड़े करने तक की जगह नहीं मिल सकी। एक एंबुलेंस भी अस्पताल के मुख्य गेट पर ही फंस गई। काफी देर बाद एंबुलेंस अस्पताल के अंदर जा सकी। लोग अपने वाहनों को खड़ा करने की खाली जगह तलाशते नजर आए।

होली के कारण तीन दिन से छुट्टी थी। तीन दिन बाद अस्पताल खुलने पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। सामान्य तौर पर दो हजार के लगभग मरीज उपचार के लिए आते है। शुक्रवार को तीन हजार से ज्यादा मरीजों ने उपचार कराया है।
-डॉ. राकेश कुमार, सीएमएस, जिला चिकित्सालय पुरुष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here