केरल में गरजे अमित शाह: दुनिया ने खारिज कर दी कम्युनिस्ट पार्टियां, भाजपा को मौका दें

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। गृहमंत्री यहां भाजपा के त्रिशूर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की एक बैठक में भी भाग लेंगे। वे त्रिशूर में वडक्कुमनाथन मंदिर भी जाएंगे। 

त्रिशूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वे हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी की कब्र खोदेंगे। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आपक उन्हें जितना बदनाम करने की कोशिश करेंगे, देश में कमल उतना ही खिलेगा। 

उन्होंने कहा, केरल के लोगों ने लंबे समय से कांग्रेस और कम्युनिस्टों को राज्य पर शासन करने का मौका दिया है। कम्युनिस्टों को दुनिया ने खारिज कर दिया है और देश ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है।

शाह ने कहा, केरल में कम्युनिस्ट और कांग्रेस एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। हालांकि त्रिपुरा चुनाव में कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने एक-दूसरे के साथ गठबंधन किया था। उन्होंने त्रिपुरा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन, त्रिपुरा के लोगों ने भाजपा का समर्थन किया।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, कोच्चि मेट्रो फेज 1 का उद्घाटन हो चुका है और दूसरे फेज के लिए 1950 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। दो स्मार्ट शहरों के लिए 773 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 55,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

उन्होंने कहा, पीएफआई को मोदी सरकार ने पूरी तरह से बैन कर दिया है। इस प्रकार, पीएफआई की हिंसा से केरल को छुटकारा दिलाने में मदद करना।  इस कदम का न तो कांग्रेस ने स्वागत किया और न ही कम्युनिस्टों ने।

उन्होंने आगे कहा, केरल का सार्वजनिक कर्ज 3.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। केरल के वित्त मंत्री ने स्वीकार किया है कि राज्य वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। लेकिन, सरकार महत्वपूर्ण स्थानों पर अपना कैडर स्थापित करने में व्यस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here