महिला ने मांगी 6.50 लाख की फिरौती, पीड़ित परिजनों ने सीओ से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव डूंगर से लापता व्यक्ति के बदले उसके परिजनों से 6.50 लाख रुपये की मांग की गई है। एक महिला पर यह आरोप लगाया गया है। परिजनों ने सीओ से मिलकर मामले में मुकदमा दर्ज करने और लापता की सकुशल बरामदगी की मांग की गई।

थाना फुगाना के गांव डूंगर का रहने वाला नीरज (40) पुत्र मैनपाल अलीगढ़ में किसी निजी कंपनी में कार्य करता है। 12 मार्च को वह घर से अलीगढ़ गया था। परिजनों का कहना है कि वह अलीगढ़ नहीं पहुंचा और रास्ते में लापता हो गया। इसकी गुमशुदगी पिता ने फुगाना थाने में 17 मार्च को दर्ज करवा दी थी।

पिता ने बताया कि एक महिला की ओर से उनके बेटे के बदले साढ़े छह लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी जा रही है। महिला ने अपने बैंक अकाउंट नंबर भी दिए है। 50 हजार रुपये पे-फोन और छह लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करने की बात कही है।

सीओ फुगाना देवव्रत वाजपाई ने ग्रामीणों का शिकायती पत्र लेकर इंस्पेक्टर जोगेंद्र यादव से वार्ता की। सीओ ने बताया कि मामला फिरौती का नहीं लग रहा है। लापता व्यक्ति के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। महिला के फोन नंबर आदि की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here