अभिनेता अक्षय कुमार एक से बढ़ कर एक फिल्में करते जा रहे हैं। अक्षय कुमार उन कलाकारों में से हैं जो देश में चल रहे नए मुद्दों के उपर लोगों को जागरुक करने के लिए फिल्में करते हैं। हाल ही में उन्होंने दीवाली के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की घोषणा की थी। इस फिल्म के पोस्टर में अक्षय बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले ही अक्षय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि सीएम योगी मुंबई गए थे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर कई कलाकारों के साथ बैठक की थी। बैठक में अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ के बारे में जानकारी दी थी। अक्षय ने योगी से मुलाकात कर के फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने की अनुमति मांगी।
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय का प्रपोजल स्वीकार लिया है। वहीं, उन्होंने अक्षय कुमार को शूटिंग के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। यानी अब अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग अयोध्या की रियल लोकेशन्स पर करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य से शुरु होगी।