मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय बजरंग दल का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों पर मुरादाबाद की गलियों में नमाज अदा करने का आरोप लगा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों का संज्ञान लेते हुए निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने महानगर मुरादाबाद में गत शनिवार की रात में थाना कटघर क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मोहल्ले की गलियों में नमाज अदा करने का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुरादाबाद की गलियों में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर रहे हैं। बताया क‍ि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई एवं कार्रवाई की मांग की गई।

आरोप है कि सूचना देने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना पर कार्रवाई करते हुए मुचलका पाबंद कराया गया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष सूरज दत्त ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने कहा कि खाकी धारियों की सहायता करने एवं आपसी सौहार्द को बनाए रखने में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन को मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा गलियों में नमाज अदा करने की सूचना दी गई थी ताकि अराजक तत्वों द्वारा नमाजियों पर कसीदे कसते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here