पीएम मोदी ने अरुण साव के ट्वीट पर किया रिट्वीट, लिखा-बिलासपुर के लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल

छत्तीसगढ़ में एक किसान की खुशी पर पीएम नरेंद्र मोदी  ने हर्ष जताया है। इस संबंध में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं’

साव ने ग्राम पेण्डरबेरा निवासी जनकराम की प्रसन्नता पर कहा कि जनकराम ने एक वीडियो बनाकर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि इससे पेण्डरबेरा समेत चार गांवों के लोगों की बरसों की मुराद पूरी हो गई है। जनकराम ने कहा, ‘मेरे खेत तक सड़क पहुंच गई है।’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने ट्वीट किया था
किसान जनकराम के इस वीडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा है। जनकराम का यह वीडियो जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा तो प्रधानमंत्री मोदी ने साव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं।

पीएम के ट्वीट पर साव ने धन्यवाद जताया
पीएम के इस ट्वीट पर साव ने धन्यवाद जताते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक सामान्य ग्रामवासी की खुशी में शामिल होना उनके इस देश के गांव-गांव के व्यक्ति से गहरा नाता दर्शाता है। साव ने कहा कि बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कछार से पेण्डरवा वाया चुनकवाँ मार्ग के उन्नयन से ग्रामीणों को रोजमर्रा की तकलीफों से निजात मिली है। इस सड़क के उन्नयन के लिए क्षेत्र के भाजपा विधायक रजनीश सिंह के सतत प्रयासों की भी  साव ने सराहना की। बिलासपुर जिले के कछार से पेण्डरबेरा वाया चुनकवाँ मार्ग के हाल ही हुए उन्नयन से लाभान्वित ग्रामों के ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रया की चर्चा करते हुए कहा कि इस सड़क का उन्नयन होने के बाद इन ग्रामीणों का जीवन बदल गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here