छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज एक अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश पत्र सौंपा। इस योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा भत्ते के लिए पात्र होंगे। सीएम ने अपने वित्त बजट में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। अब उनकी इस घोषणा पर अमल होना शुरू हो गया है। एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर दी है।

प्रदेश के युवाओं से किए गए अपने वादे के अनुरूप सीएम भूपेश ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। इसे लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दो ट्वीट कर लिखा कि ‘हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।’ ‘पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।

युवा एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद के सभी सीईओ को बेरोजगारी भत्ता के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ऑनलाइन आवेदन की जांच करने के लिए आवेदनकर्ता का समस्त मूल दस्तावेजों के साथ तिथि निर्धारित कर प्रमाणपत्रों के सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here