उदयपुर में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मुकदमे का विरोध करने वाले लोगों के स्वर लगातार तेज होते जा रहे हैं। अलग-अलग समाज के लोग लगातार मुकदमे का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों के साथ-साथ वकील भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
बता दें इससे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दर्ज मुकदमे का विरोध कर किया था। इस मामले में वकीलों ने हिन्दू संगठनों के साथ राज्यपाल के नाम जिला पुलिस अधीक्षक विपस कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री दर्ज मुकदमा समझ से परे है। भारतीय संविधान में किसी भी रंग को धर्म या संप्रदाय के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। इस आधार पर एक रंग को धर्म या समुदाय विशेष से जोड़कर मुकदमा दर्ज किया गया है, ये पूरी तरह से गलत है।