मुजफ्फरनगर : टूरिस्ट बस का टायर फटने से लगी आग

मुजफ्फरनगर में हाइवे पर देहरादून से दिल्ली लौट रही टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

शनिवार को देहरादून से करीब 30 यात्रियों को लेकर दिल्ली लौट रही टूरिस्ट बस में हाइवे पर बझेडी कट के पास आग लग गई। आग के चलते बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में यात्रियों ने बस से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

टायर फटने से टूरिस्ट बस में लगी थी आग

बस में सवार दिल्ली निवासी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वे लोग देहरादून घूमने के लिए गए थे। बताया कि जब देहरादून से दिल्ली के लिए लौट रहे थे तो मुजफ्फरनगर में बझेडी कट के पास हाइवे बाईपास पर अचानक बस का टायर फट गया। उन्होंने बताया कि टायर फटने की आवाज बस में सवार करीब 30 यात्रियों ने सुनी। इसी दौरान बस चालक सुरेंद्र ने नीचे उतर कर देखा तो फटे टायर से आग निकलना शुरू हो गई।

कुछ ही सेकंड में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और बस को चपेट में ले लिया। बताया कि बस चालक ने शोर मचाया तो उसमें सवार करीब 30 यात्री एक-एक कर नीचे उतर गए। सुनील वर्मा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बस की आग बुझाई। तब तक बस जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here