यूपी में बीजेपी ने 6 एमएलसी बनाए, राज्यपाल को मंज़ूरी के लिए भेजे नाम

लखनऊ। अब दस महीने का लंबा इतंजार पूरा होता नजर आ रहा है। UP में विधान परिषद के लिए मनोनित सदस्यों की छह सीटें बीते साल जून से ही खाली चल रही थीं।  योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीजेपी के विधान परिषद के लिए छह नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया है।

आपको बता दें कि योगी सरकार के ओर से विधान परिषद के लिए जो नाम भेजे गए हैं। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़),  हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम मनोनयन के लिए भेजे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here