मछुआ कल्याण कोष के लिए फूटी कौड़ी न मिलने पर भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यह मछुआरा समुदाय का अपमान है। अगर संकल्प पत्र में घोषित कार्य के लिए भी पैसा नहीं मिलेगा तो कैसे काम चलेगा। वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में मछुआ कल्याण कोष गठित करने की घोषणा की थी। डॉ. निषाद ने बताया कि इसके बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। इस मद से मछुआरा समुदाय के लोगों को बरात घर, सामुदायिक भवन, शिक्षा, उपचार आदि में मदद के लिए पैसे दिए जाने थे। जब पैसा मांगा गया तो वित्त विभाग ने यह कहकर आपत्ति लगा दी कि अभी लाभार्थियों का चयन नहीं हुआ है।
मंत्री के मुताबिक 300 लाभार्थियों की सूची भेजी गई। इसके बावजूद वित्त विभाग ने धन जारी नहीं किया गया। उन्होंने इस संबंध में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी से बात की तो उन्होंने बजट देने से इन्कार कर दिया। डॉ. निषाद का कहना है कि जब पैसा ही नहीं देना था तो क्यों इस कोष का गठन किया गया।