मुजफ्फरनगर पुलिस ने घर के बाहर खेलते समय गायब हुए 4 बच्चों को मात्र 2 घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों से मिला दिया। चारों बच्चों की गुमशुदगी की खबर मिलने पर एसएसपी ने दो पुलिस टीमों का गठन कर तलाश शुरू कराई थी। पुलिस ने बागपत के कस्बा दोघट से बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चों को पाकर परिवार के लोगों में खुशी है।
थाना बुढाना क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी आस मोहम्मद पुत्र इस्लाम ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके पुत्र व पुत्री और परिवार के 2 अन्य बच्चे रविवार की शाम घर के बाहर खेल रहे थे। बताया था कि खेलते खेलते अचानक वे लोग गायब हो गए। जिसके बाद उन्हें काफी तलाशा गया लेकिन कहीं नहीं मिले।
मामले से थाना बुढाना पुलिस को अवगत कराया गया। एसएसपी संजीव सुमन ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके बाद उन्होंने चारों बच्चों की बरामदगी के लिए थाना बुढाना से विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। उसके उपरांत बच्चों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार, चारों बच्चों की पुलिस ने छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि उसके 2 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गायब हुए इस्लाम के पुत्र (10 वर्ष), पुत्री (12 वर्ष), भतीजी (05 वर्ष), भतीजा (05 वर्ष) को 2 घंटे के अन्दर बागपत के कस्बा व थाना दोघट से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।