परचून का दुकानदार रात में दुकान को बंद करके गया, जब सुबह दुकान खोली, तो उसके होश उड़ गए। दुकान में आग लगने से अंदर ही अंदर पूरा सामान राख में तब्दील हो चुका था।
गोंडा कस्बे के दरबर निवासी नवीन कुमार की इगलास मार्ग पर परचून की दुकान है। रविवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह करीब चार बजे दुकान से आग की लपटें उठती देखकर दुकान के बगल में स्थित मकान मालिक ने नवीन कुमार को फोन पर सूचना दी।
वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच दुकानदार भी पहुंच गया। लोगों ने सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर में ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में शोर्ट सर्किट से आग लगी थी।