अतीक और मुख्तार को लेकर लापरवाही पर एक्शन, यूपी की 3 जेलों के सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद माफियाओं को लेकर पर शिकंजा कसने के मामले में लापरवागही बरतने को लेकर जेल अधीक्षकों पर गाज गिरी है. UP के बरेली, नैनी और बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. इन जेलों के सुपरिटेंडेंट पर एक्शन इसलिए हुआ है क्योंकि इन्होंने अशरफ अहमद, अतीक के बेटे अली अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिंकजा कसने में लापरवाही बरती थी. 

बता दें कि बरेली जेल में बंद अशरफ, नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के मामले में लापरवाही बरतने पर इन तीनों वरिष्ठ जेल अधीक्षकों पर एक्शन हुआ है. 

इन अधिकारियों पर हुआ एक्शन

बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला, नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह और बांदा के अविनाश गौतम सस्पेंड किए गए हैं.

अशरफ को किया बरी तो अतीक को उम्रकैद

अभी कुछ दिनों पहले ही अतीक अहमद और उसके भाई को प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था और तब इन दोनों को भी नैनी जेल में ही रखा गया था. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को निर्दोष करार दिया था. वह पहले से बरेली जेल में बंद था.

वहीं इसी मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. बताते चलें कि अतीक अहमद इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here