हिमाचल : शिमला विश्वविद्यालय ने यूजी की परीक्षा तिथियों में किया बड़ा बदलाव

प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की मंगलवार से स्नातक डिग्री कोर्स के पहले दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने के पहले दिन ही विवि ने 5 अप्रैल सहित कई पूर्व में निर्धारित की गई परीक्षाओं की तिथियों में बड़ा बदलाव किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने परीक्षा की तिथियों में किए गए बदलाव के बाद आम विद्यार्थियों की सूचना के लिए पुरानी और नई तिथियों का ब्योरा विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है।

एक साथ तीनों वर्ष की 21 विषयों की परीक्षा तिथियों को बदला गया है। अंतिम क्षणों में एक साथ इतनी अधिक संख्या में परीक्षा की तिथियों में बदलाव किए जाने से परीक्षार्थियों को परेशानी पेश आ सकती है। परीक्षार्थियों को कैसे तिथि बदलाव की सूचना मिलेगी, यह बड़ा सवाल है। विवि की परीक्षा विंग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। 

यूजी प्रथम वर्ष 
विवि के परीक्षा निंयत्रक की ओर से परीक्षा तिथियों में किए गए बदलाव की सूचना के अनुसार बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की राजनीति शास्त्र कोर्स संख्या पीओएलएस(101) की परीक्षा अब 13 मई को होगी।  समाज शास्त्र की एसओसीएल-ए(102)की 13 मई , भूगोल जीईओजीपी(102) सीसी की परीक्षा अब 15 मई को होगी।

द्वितीय वर्ष
 इसी तरह बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष की राजनीति शास्त्र की डीएससी-आईसीपीओएलएस(201) की परीक्षा अब 15 मई को होगी। समाज शास्त्र एसओसीएल-ए( 201) की परीक्षा 16 मई को होगी। इतिहास एचआईएसटी(203) की परीक्षा अब 17 मई को सुबह के सत्र में करवाई जाएगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन सीओएमपी(201)टीएच की परीक्षा अब 17 मई तय की है। संस्कृत कोर्स संख्या एसकेटी एईईसी/एसईसी(206) की परीक्षा अब 18 मई को तय की गई है। कंप्यूटर एप्लीकेशन की सीओएमपी(202) टीएच की परीक्षा 18 मई को दोपहर बाद के सत्र में होगी। संस्कृत की एसकेटी डीएससी(203) परीक्षा की नई तिथि 16 मई 2:00 से 5:00 बजे रहेगी। शारीरिक शिक्षा पीईडी(203) टीएच की परीक्षा 19 मई को 9:00 से 12:00 बजे होगी। अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष ईसीओएनए(201) की परीक्षा तिथि 19 मई 2:00 से 5:00 बजे की गई है। लोक प्रशासन पीयूबीए(204) ए की परीक्षा को 20 मई को 9:00 से 12:00 बजे करवाया जाएगा। 

तृतीय वर्ष
बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष की  जियोग्राफी जीईओजीपी(304-1) डीएसई की परीक्षा को अब 13 मई को 9:00 से 12:00 बजे के बीच करवाया जाएगा। पेंटिंग पीएआईएन(304)टीएच की परीक्षा 13 मई 2:00 से 5:00 बजे करवाई जाएगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन सीआएमपी(302) टीएच की परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 मई 2:00 से 5:00 बजे किया गया है। अर्थशास्त्र ईसीओएनए(308) की परीक्षा अब 16 मई को 2:00 से 5:00 बजे, राजनीति शास्त्र जीई-2 पीओएलएस(306) की  परीक्षा 13 मई को 2:00 से 5:00 बजे, पर्यटन टीटीएमसी(303) की परीक्षा तिथि अब 15 मई को 9:00 से 12:00 बजे होगी। 

शास्त्री प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथि भी बदली
शास्त्री प्रथम वर्ष की पीओएलएस(101) की 5 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं की तिथियां बदलकर 13 मई की गई हैं। वहीं द्वितीय वर्ष की कोर्स नंबर डीएससी-आईसीपीओएलएस(201) की पांच अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा अब 15 मई को होगी। इसके साथ ही इतिहास कोर्स नंबर एचआईएसटी (ए )203 की 10 अप्रैल होने वाली परीक्षा की तिथि को बदल कर 17 मई किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here