मुजफ्फरनगर में किसान क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजे गए सात किसानों से मिलने के लिए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को मजबूती के साथ उठाया जाएगा। किसानों को इस तरह जेल भेजना गलत है।
पिछले साल जून माह में तितावी थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव के 37 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गांव के कुछ किसान हाईकोर्ट से स्टे ले आए, जबकि सात किसानों को पुलिस ने कोर्ट से वारंट के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वहीं बुधवार को इन किसानों से मिलने के लिए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने किसानों से पूरे मामले की जानकारी ली। टिकैत ने कहा कि इस तरह किसानों को जेल भेजना गलत है। अगर किसानों ने लोन लिया था, तो उसका सेटलमेंट हो सकता था। किसानों ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से यह गलत मुकदमा लिखवाया गया है और किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर डीएम और एसएसपी से बात की जाएगी।