ओम प्रकाश राजभर का मानसिक संतुलन खराब: इंद्रजीत सरोज

लोकसभा के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने बेल्हा पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वे किसी के भी बारे में अपशब्द बोल देते हैं। योगी सरकार द्वारा स्कूलों के पाठ्यक्रम से मुगलों को हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट, लाल किला विधानसभा के साथ ही पुरानी विरासत को भी हटाने का कार्य करने के लिए सरकार तैयार रहे। वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की वकालत करते नजर आए।

निकाय चुनाव में लोकदल के साथ लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पराजित करने के लिए वे हर दल से मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिए हैं। लोकदल से गठबंधन है और रहेगा। स्वामी प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि जिस नारे को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया, वह किसी और का पुराना नारा है।

सपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होगा। इसके लिए हमारी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को कोलकाता अधिवेशन में अधिकृत किया गया है। बेल्हा पहुंचने पर इंद्रजीत सरोज का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय पर सेक्टर व बूथ की समीक्षा में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया। कहा कि केंद्र के साथ प्रदेश की सरकार जनविरोधी है। जनता से किए वादे को भूल गई है। सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। महंगाई चरम पर है।

इस दौरान रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा, पट्टी विधायक रामसिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव मुन्ना, निवर्तमान जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, निवर्तमान महामंत्री कादिर जिलानी,पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, भइयाराम पटेल, विनय सिंह भोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय प्रताप सिंह, सुरेश यादव सोनू सिंह, नरेंद्र पाल, महिमा गुप्ता, शांति सिंह, उर्मिला यादव, इरशाद सिद्दीकी, इरफान अली रामधन यादव, बब्लू यादव, मनीष पाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here