संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया भारत, जयशंकर ने दी बधाई

भारत संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च सांख्यिकी संस्था के लिए चुन लिया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर यह बात कही। भारत का कार्यकाल चार साल का होगा। इसकी शुरुआत एक जनवरी 2024 से होगी। जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में भारत ने 53 मतों में से 46 मत प्राप्त किए। भारत ने प्रतिद्वंद्वियों ROK (23), चीन (19) और संयुक्त अरब अमीरात (15) को पीछे छोड़ा। यह बहुकोणीय चुनाव था, जिसमें दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार थे।

जयशंकर ने बताया कि भारत 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया। भारत की टीम को एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से जीतने के लिए बधाई देता हूं। जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here