एक जिला एक उत्पाद में चयनित मुजफ्फरनगर जनपद के गुड़ को अब जीआई टैग मिल गया है। उत्पाद अब गुड़ की मिठास को पूरे देश में पहुंचा सकते हैं। टैग मिलने से स्थानीय गुड़ की घरेलू बाजार के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों मे वृद्धि की संभावना है।
जीआई टैग एक प्रकार की मुहर है। टैग के प्राप्त होने से प्रोडक्ट को विशेष महत्व प्राप्त हो जाता है। साथ ही साथ उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है। लेकिन इसके लिए शर्त हैं कि उस वस्तु का उत्पादन उसी क्षेत्र में होना चाहिए, जहां के लिए टैग किया जाना है।
गुड़ को प्राप्त जीआई टैग की महत्ता- जीआई टैग (भौगोलिक संकेत) मुजफ्फरनगर की समृद्ध संस्कृति और सामूहिक बौद्धिक विरासत का हिस्सा बनेगा। गुड का जीआई टैग गुणवत्ता का परिचायक है। टैग बाजार के दायरे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे निर्यात और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही किसानों और कामगारों को भी संरक्षण प्राप्त होगा। इससे गन्ना किसान और कृषि दोनों का विकास सम्भव है।