नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की थी। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में 10 महीने की सजा काटने के बाद एक अप्रैल को पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आए थे।

राहुल और प्रियंका से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना गुरु और प्रियंका को अपना दोस्त और मार्गदर्शक बताया। यह भी कहा कि पंजाब और उनके नेताओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ‘न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।’

रिहाई के बाद मूसेवाला के माता-पिता से की मुलाकात

अपनी रिहाई के तुरंत बाद सिद्धू ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और यह भी दावा किया कि उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है।

मूसेवाला का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि जो कभी उनके साथ हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है, लेकिन मुझे परवाह नहीं है। उन्होंने सिक्योरिटी घटाए जाने पर कहा कि अब मेरे साथ 13 सुरक्षाकर्मी हैं, क्यों? कहना चाहता हूं कि मैं मौत से नहीं डरता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here