दादरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सड़कों पर उतर पकड़े ओवरलोड डंपर

चरखी दादरी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता एक्शन मोड़ में है और अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रहा है। वीरवार को दिन में ऑयल मिल पर अवैध रूप से लाई गई सरसों पकड़ने की कार्रवाई के बाद देर शाम होटलों और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। टीम ने पांच ओवरलोड डंपर पकड़े और आरटीए विभाग ने इनका 4,48,500 रुपये का चालान किया। वीरवार शाम से लेकर देर रात तक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता चार घंटे तक सक्रिय रहा और इसके चलते ओवरलोड माफिया व होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

वीरवार शाम करीब सात बजे मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शाम 7 बजे पहले एक होटल पर दबिश दी। इस होटल पर बिना अनुमति के शराब पिलाने की सूचना टीम के पास पहुंची थी। सूचना के आधार पर टीम भिवानी रोड स्थित महफिल होटल पर पहुंची। यहां होटल का मालिक हाजिर मिला। इसके बाद टीम ने जब होटल की जांच की तो वहां दो युवक शराब पीते मिले। इसके बाद होटल मालिक से होटल में शराब पिलाने संबंधी परमिट मांगा गया तो वो पेश नहीं कर पाया। इसके बाद टीम ने होटल मालिक और वहां शराब पी रहे दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। रात आठ बजे टीम यहां से कार्रवाई पूरी कर लौट गई।

इसके बाद 8ः15 पर आरटीए विभाग की टीम को साथ लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और गुप्तचर विभाग ने ओवरलोड वाहनों की जांच शुरू की। टीम ने आदमपुर डाढ़ी-चिड़िया रोड पर पहुंचकर इस रास्ते से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों को रुकवाया। इस दौरान यहां पांच ओवरलोड डंपर पकड़े गए। इनमें निर्धारित मात्रा से काफी अधिक भवन निर्माण सामग्री भरी मिली। इसके बाद आरटीए विभाग ने इन पर 4.48 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया।

अधिकारी के अनुसार
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की अगुवाई में वीरवार रात ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। आदमपुर डाढ़ी-चिड़िया रोड पर 5 ओवरलोड वाहन पकड़े गए और उन पर करीब साढ़े चार लाख का जुर्माना किया गया। वीरवार दोपहर को भी दो ओवरलोड वाहन जुर्माना न भरने पर जब्त किए गए थे। –राजेश कुमार, टीएसआई, आरटीए विभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here