हरियाणा : युवती को ओएलएक्स पर किताबें बेचना पड़ा महंगा

बहादुरगढ़ लाइन पार क्षेत्र की एक युवती को ओएलएक्स पर किताबें बेचना भारी पड़ गया। जिसके खाते से साइबर ठग ने 1.86 लाख रुपये निकाल लिए। युवती ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइब्रर क्राइम थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार लाइन पार बहादुरगढ़ निवासी शिवानी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ओेएलएक्स पर किताबे बेच रही थी। 18 मार्च को उसके पास एक मोबाइल नंबर से काल आई। जिसने उसे बताया कि वह विकास नगर बहादुरगढ़ से बोल रहा है। युवक ने उससे बैंक खाते की डिटेल मांगी। जब उसने मना कर दिया तो युवक ने सारा पैसा देने की बात कही और किताबे अगले दिन ले जाने के लिए कहा।

पुलिस कर रही मामले की जांच, बहादुगरगढ़ लाइन पार की है युवती
ऐसा कह कर उसने खाते में 100-100 रुपये डाले ताकि उसे यकीन हो जाए। इसके बाद उसने उसे 3100 रुपये का क्यूआर कोड भेजा। जिसे स्कैन करते ही उसके खाते से 3100 रुपये कट गए। ऐसा करके उसने कई बार क्यूआर कोड भेजे। वह पैसे वापस लेने के चक्कर में बार-बार कोड को स्कैन करती रही और उसके पैसे कटते गए। पहले उसके खाते 93,000 रुपये कट गए। इसके बाद उसके खाते से दो आईएमपीएस की ट्रांजैक्सन 49,905.90 व 43005.90 रुपये की हुई है। जिसके माध्यम से उसके साथ कुल 1,85,911.8 रुपये की धोखाधडी हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here